बस किराया बढ़ोतरी के फैसले के खिलाफ गरजी युकां, पांवटा में प्रदर्शन

सरकार ने जनता पर महंगाई में डाला एक और बोझ ।

0
396

पांवटा साहिब: प्रदेश सरकार के बस किराया बढ़ोत्तरी के फैसले के खिलाफ युवा कांग्रेस ने आज पांवटा साहिब में जमकर प्रदर्शन किया। इस मौके पर एसडीएम के माध्यम से युकां ने राज्यपाल को ज्ञापन भेजा। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनीष ठाकुर ने कहा कि बस किराये में 25 फीसदी बढ़ोतरी करने का सरकार का फैसला जनविरोधी है। पहले ही देश की जनता कोरोना महामारी को लेकर भारी आर्थिक तंगी से गुजर रही है। लोगों के काम धंधे बंद पड़े हैं। लोग बेरोजगार हुए हैं। कोरोना महामारी के बीच लोगों को अपना परिवार पालना तक मुश्किल हो रहा है। बावजूद इसके सरकार ने बस किराया बढ़ा दिया है। इसका सीधा-सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि सरकार को पेट्रोल और डीजल में वैट व जीएसटी कम कर उनके रेट कम करने चाहिए थे। मगर सरकार ने जनता पर महंगाई का एक और बोझ डाल दिया। इसका युवा कांग्रेस विरोध करती रहेगी। सरकार ने अपना फैसला वापस लेना होगा। इस मौके पर कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here