जिला आयुर्वेद अधिकारी धर्मिला चौहान ने आज यहां बताया कि जिला शिमला के 108 आयुर्वेदिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 21 जून को अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योगाभ्यास का आयोजन किया जायेगा। जिले के 108 आयुर्वैदिक स्वास्थ्य केंद्रों के निकटवर्ती स्कूलों में योगाभ्यास प्रातः 7 से 8 बजे तक होगा। उन्होंने सम्बन्धित क्षेत्र के नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस योग शिविर में आना सुनिश्चित करें तथा स्वास्थ्य लाभ उठाएं।