राजधानी शिमला के नाभा की रेेेलवेे कॉलोनी में रहने वाली होम कोरेंटिंन महिला की मृत्यु हो जाने से हड़कम्प मच गया है। महिला की उम्र 45 वर्ष है । प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला पिछले कल दोपहर 2 बजे अपने परिवार के साथ टेक्सी में पटियाला से शिमला आई थी और उसे होम कोरेंटिंन किया गया था। उसके साथ उसके बेटा-बेटी और ड्राइवर शामिल थे। बताया जा रहा है कि महिला पिछले काफी समय से अस्थमा की मरीज थी और आज सुबह तबियत खराब होने के बाद उसे शिमला के आईजीएमसी अस्पताल में उपचार के लिए लाया जा रहा था पर अस्पताल पहुंचने से पहले ही महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृत्यु के बाद महिला का कोरोना टेस्ट भी किया गया है जिसकी रिपोर्ट देर रात 9 बजे के बाद ही आएगी।
नाभा में होम कोरेंटिंन 45 वर्षीय महिला की मौत, अस्थमा से थी पीड़ित
पिछले कल पटियाला से लौटी थी...