पहल कार्यक्रम के अंतर्गत आजीविकास तथा महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला विकास खंड जुब्बल में आयोजित की गई। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त शिमला रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि जिला ग्रामीण विकास अभिकरण व उद्यान विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यशाला में जुब्बल कोटखाई विकास खंड के 24 ग्राम पंचायतों के स्वयं सहायता समूहों की 31 महिलाओं ने बागीचा प्रबंधन में सेब पैकिंग, ग्रेडिंग, पत्ती विश्लेषण व कीट नाशक स्प्रे आदि का प्रशिक्षण प्राप्त किया।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को सशक्तिकरण तथा आजीविका के अधिक से अधिक साधन जुटाने व उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। इस अवसर पर सहायक आयुक्त एवं विकास खंड अधिकारी श्री घनश्याम दास तथा उद्यान विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।