बीमारी से पीड़ित महिला की आईजीएमसी में मौत

0
338

नाहन: डॉ.वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन से आईजीएमसी शिमला रेफर की गई एक बुजुर्ग महिला की बीमारी से मौत हो गई है। मृतक महिला में कोरोना की भी पुष्टि हुई है। मेडिकल कालेज नाहन में महिला की कोरोना टेस्ट लिया गया था, जो पॉजिटिव पाया गया।

जानकारी के अनुसार नाहन क्षेत्र के सुरला चासी की रहने वाली 67 वर्षीय महिला दिल की मरीज थी। साथ ही वह सांस की तकलीफ से भी पीड़ित थी। बीमारी की वजह से उसे मेडिकल कालेज नाहन से बीते दिन दोपहर को गंभीर अवस्था में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था। जहां रात को उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।

मामले की पुष्टि सिरमौर जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके पराशर ने की है। उन्होंने बताया कि महिला हार्ट पेशेंट थी और सांस लेने की समस्या से भी पीड़ित थी। बीते कल उसे नाहन से आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था, जहां रात को उसकी मौत हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here