बस में सफर के दौरान महिला की मौत

पोस्टमार्टम के बाद शव को सौंपा परिजनों को ..रिपोर्ट आने के बाद ही होगी मौत के कारणों की पुष्टि

0
519

नाहन: शिलाई उपमंडल के रोनहाट-शिलाई मार्ग पर एक निजी बस में सफर कर रही 50 वर्षीय महिला की अचानक मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार मृतका महिला शिवपुर से शिलाई आ रही निजी बस में हरिपुरधार के टिक्करी गांव से सवार हुई थी । जैसे ही बस रोनहाट से आगे जलाऊ मंदिर के पास पहुंची तो महिला की सीट पर बैठे ही अचानक मौत हो गई। मृतका की पहचान 50 वर्षीय गुरदेई पत्नी जालम सिंह निवासी टिक्करी, डाकघर कोरग, तहसील संगड़ाह के रूप में हुई है। महिला की संदिग्ध मौत के बाद निजी बस के स्टाफ ने हादसे की सूचना रोनहाट पुलिस चौकी को दी।

रोहनाट पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिलाई अस्पताल पंहुचाया। जहां से डाक्टरों ने शव का पोस्टमार्टम नाहन मेडिकल कॉलेज में करवाने के निर्देंश किए। शनिवार को रोनहाट पुलिस पोस्टमार्टम करवाने के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज पंहुची और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा।

एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने महिला की अचानक मौत की पुष्टि की है।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here