
मंडी : मंडी जिला के उपमंडल करसोग की घेणी शैदंल पंचायत के ओगली जगंल में घास काटने गई एक वार्ड सदस्य की ढांक से गिरकर मौत हो गई है। स्थानीय लोगो को जैसे ही घटना का पता चला तो उन्होंने तुरंत मामले की सूचना थाना करसोग थाना को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की और शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले किया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत घेणी शैंदल के गांव सुननु की बुद्धि देवी पत्नी मस्तराम पति व बेटे के साथ वशेली नाला के ओगली जंगल में घास काटने गई थी, लेकिन घास काटते वक्त महिला का पैर फिसलने से संतुलन बिगड़ गया और वह साथ लगती करीब 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। ये महिला वार्ड सदस्य भी थी।
महिला के खाई में गिरने के बाद परिजनों ने इसकी सूचना थाना करसोग में दी।पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर करसोग के सिविल अस्पताल पहुंचाया।जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।इस दर्दनाक हादसे से घैणी शैदंल पंचायत में शौक की लहर दौड़ गई।डीएसपी करसोग अरुण मोदी ने मामले की पुष्टि की है।