विवाहिता ने निगला कीटनाशक ..मृत्यु

पुलिस ने आत्महत्या का मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा शव

0
410

पांवटा साहिब उपमंडल के माजरा क्षेत्र में एक महिला ने कीटनाशक दवा निगलकर आत्महत्या कर ली है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार जसप्रीत कौर (24) पत्नी हरदीप सिंह निवासी गांव संतोषगढ़, पुरूवाला, तहसील पांवटा साहिब ने अपने घर के कमरे में रखी कीटनाशक सल्फास की गोलियां खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ससुराल व मायके पक्ष के लोगों के बयान लिए। मौके पर तफ्तीश के दौरान पुलिस को सल्फास की दवा का पैकेट भी मिला।

बताया जा रहा है कि महिला मानसिक तौर पर परेशान थी। महिला के इस ख़ौफ़नाक कदम के बाद तबियत बिगड़ने पर उसके परिवार वाले ईलाज के लिए निजी क्लीनिक पुरूवाला लाए, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। महिला की मौत को लेकर किसी ने कोई शक  जाहिर नहीं किया है। मामले में पुलिस आगामी कार्रवाई कर रही है। डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने मामले की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here