कुफरी में वाटर एटीएम स्थापित होगा

0
388

Water ATMs and bio toilets to be installed in Kufri1
रोहन चंद ठाकुर ने बताया कि पर्यटकों व आम लोगों की सुविधा के लिए कुफरी में वाटर एटीएम स्थापित किया जाएगा और महासु पीक तथा कुफरी बाजार में बायो टॉयलेटस स्थापित किए जाएंगे। यह निर्णय कुफरी में आयोजित साडा (एसएडीए) की बैठक में लिया गया। उन्होंने कहा कि पर्यटक स्थलों पर और बेहतरीन व्यवस्था तथा निगरानी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। कुफरी में भी शीघ्र ही सीसीटीवी कैमरा स्थापित किए जाएंगे।
Water ATMs and bio toilets to be installed in Kufri2
उन्होंने कहा कि कुफरी में घोड़ा व्यवसायियों तथा पर्यटकों व आम आदमी की सुविधा के लिए विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं। इसके तहत घोड़ा व्यवसाय के प्रबंधन के लिए नियम तैयार किए गए हैं। इन नियमों की प्रतियां सुझावों एवं आपत्तियों के लिए हित धारकों को प्रदान कर दी गई हैं। किसी भी तरह की आपत्ति एवं सुझाव प्रदान करने के लिए 10 दिन का समय निर्धारित किया गया है।

रोहन चंद ठाकुर ने कहा कि जिला शिमला में पर्यटकों की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा कई तरह के प्रयास किए जा रहे हैं। विभिन्न स्थलों पर और अधिक आधारभूत सुविधाएं सृजित की जा रही हैं। बैठक में वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here