स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार वीरवार देर सांय शिमला के उपनगर ढली स्थित मूक एवं बधिर स्कूल पहुंचे और वहां दिव्यांग बच्चों के बीच केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। परमार ने कहा कि राज्य सरकार विशेष रूप से सक्षम बच्चों के हितों पर ध्यान दे रही है और इन बच्चों की शिक्षा व्यवस्था, खान-पान व रहन-सहन की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। उन्होंने बच्चों की देखभाल कर रहे कर्मियों व अध्यापकों को इन बच्चों के कल्याण के लिये समर्पण की भावना से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि ये बच्चे हमारे समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। इन बच्चों में कोई न कोई प्रतिभा अवश्य होती है, आवश्यकता है तो केवल उसे निखारने की। उन्होंने कहा कि बहुत से दिव्यांग बच्चे समाज में आम नागरिकों के समान योगदान कर रहे हैं। अनेक दिव्यांगजन सरकारी सेवा क्षेत्र में अपनी भूमिका का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।
परमार ने इस अवसर पर बच्चों के साथ संवाद किया और उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि ‘आप दूसरों की तरह समाज के लिये विशेष हैं और अच्छा जीवन जीने के लिये आगे बढ़ने की सोच तथा कुछ कर पाने का ज़ज्बा होना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने दिव्यांग बच्चों को फल, सब्जियां, केक व मिठाईयां इत्यादि वितरित की। उन्होंने इस अवसर पर बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।