जिला स्तरीय ठियोग उत्सव के अवसर पर सिंचाई जन स्वास्थ्य, बागवानी एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री विद्या स्टोक्स ने आज नेहरू ग्रांउड में देश के स्वतंत्रता सेनानियों, शहीदों तथा प्रजामंडल आंदोलन के सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने ठियोग बस स्टैंड हादसे की दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए मौन रखा।
इस मौके पर एचपीएमसी के उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, बीडीसी ननखड़ी की उपाध्यक्ष शमा कैंथला, मंडलाध्यक्ष ब्रह्मानन्द, महिला कांग्रेस मंडलाध्यक्ष सुषमा राजटा, राज्य महिला कल्याण बोर्ड की सदस्य, विनीता वर्मा, एसडीएम ठियोग टाशी संडूप, बीडीसी रामलाल चैहान, डिप्टी एसपी मनोज जोशी उपस्थित थे।