
मंडी : मंडी जिला में बीती रात मंडी शहर के साथ लगते पुलघराट में 7 प्रवासी मजदूरों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने गहरा दुख व्यक्त किया है। पीएम नरेंद्र मोदी सहित दोनों नेताओ ने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर मृतकों और उनके प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की है।

मंडी शहर के पास एक पिकअप जीप अनियंत्रित होकर सुकेती खड्ड में गिरने से इसमें सवार 7 मजदूरों की मौत हो गई है। जबकि चालक सुरक्षित बताया जा रहा है। सभी मजदूर बिहार के रहने वाले हैं और बीती रात ही बिहार से मंडी पहुंचे थे। दरअसल इन सभी मजदूरों को एक स्थानीय ठेकेदार ने काम करने के लिए यहां बुलाया था और इन मजदूरों ने चक्कर नामक स्थान पर उतरना था। लेकिन यह गलती से मंडी बस स्टैंड पहुंच गए। वहां से इन्होंने ठेकेदार को फोन किया तो ठेकेदार ने इन्हें लाने के लिए पिकअप जीप भेज दी। पिकअप जीप पर सवार होकर अभी यह चक्कर की तरफ निकले ही थे कि पुलघराट के पास जीप पुल से सीधे नीचे खड्ड में जा गिरी। इस हादसे में 6 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।