सोशल मीडिया के साथ ही लोगों में प्रदेश में अनिश्चित काल के लिए कर्फ़्यू लगने की खूब चर्चा है। इस कारण लोगों में चिंता का माहौल भी बन गया है। लोग एक दूसरे से जानकारी हासिल कर स्तिथि जान रहे हैं।
इस संबंध में प्रदेश सरकार के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया में यह अफवाह फैला रहे हैं कि हिमाचल प्रदेश में अनिश्चितकाल के लिए कर्फ़्यू और तीन दिनों तक सभी सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से आधारहीन और असत्य है और यह मात्र एक अफवाह है।
उन्होंने जनता से ऐसे भ्रामक प्रचार पर विश्वास न करने का आग्रह करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। पूर्व में जारी निर्देशों के अनुसार ही कर्फ़्यू जारी रहेगा लेकिन सरकारी कार्यालयों में यथावत कार्य चलता रहेगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार उन लोगों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करेगी जो संकट के इस समय में लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।