ऊना के दंपति ने पत्रकारों पर लगाए मारपीट के आरोप, मामला दर्ज

पास देने को लेकर हुई हाथापाई , दंपति मेडिकल सीएचसी रती में दाखिल

0
442

सुंदरनगर (नितेश सैनी) मंडी जिला के बल्ह में एक ऊना की दंपति के साथ मारपीट करने का आरोप लगाए गए हैं। मामले में पुलिस थाना बल्ह द्वारा आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। आरोपी पेशे से पत्रकार बताए जा रहे हैं। मामले को लेकर शिकायतकर्ता लक्ष्मी शर्मा ने कहा कि अपनी गाड़ी से पति और दो बच्चों के साथ रक्षाबंधन को लेकर ऊना से सुंदरनगर आ रही थी। इसी दौरान जैसे ही शिकायतकर्ता अपने परिवार के साथ नेरचौक-कलखर मार्ग पर स्थित सिध्याणी पहुंची तो पीछे से आ रही एक अन्य कार में बैठे 4 लोगों के साथ पास देने को लेकर हाथापाई हो गई। लक्ष्मी शर्मा ने कहा कि आरोपियों द्वारा उनकी कार के आगे अपनी गाड़ी को लगाकर उनके पति को चांटे मारे और डंडे से मारने लगे। इसके बाद आरोपियों द्वारा उन्हें भी पकड़कर गाड़ी की ओर फैंका। शिकायतकर्ता ने कहा कि मौके से गुजर रहे एक अन्य वाहन के चालक ने अपनी गाड़ी से उतर कर उन्हें बचाया गया। इसके उपरांत शिकायतकर्ता ने अपने पति व बच्चों संग थाना बल्ह जाकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई।

वहीं मामले की पुष्टि करते हुए एसएचओ बल्ह राजेश ठाकुर ने कहा कि मामले में आरोपियों के खिलाफ भारतीत दंड संहिता की धारा 341,323,355 और 506 में मामला दर्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि महिला व उनके पति को मेडिकल सीएचसी रती में करवाया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में चौकी प्रभारी रिवालसर द्वारा आगामी जांच अमल में लाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here