
पांवटा साहिब: सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने पांवटा साहिब में 250 नशीले कैप्सूल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में थाना पांवटा साहिब में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम ने पांवटा साहिब के वार्ड नंबर तीन में दबिश दी। इस दौरान पुलिस ने यहां पर दोनों लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से 250 नशीले कैप्सूल बरामद किए। आरोपियों की पहचान सुनील कुमार वार्ड नंबर एक और कुलदीप कुमार वार्ड नंबर तीन बद्रीपुर के रूप में हुई है।
डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपियों के खिलाफ पांवटा थाना में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।