
सुंदरनगर: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में कोरोना संक्रमण के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण सरकार और प्रशासन की चिंता भी लगातार बढ़ती जा रही है। ताजा मामले में मंडी जिला में कोरोना संक्रमण के दो और मामले सामने आए हैं। ताजा मामले जिला के सुंदरनगर क्षेत्र के हैं। पुष्टि करते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला के सुंदरनगर में मंगलवार को दो कोरोना संक्रमित मामले दर्ज किए गए हैं। उन्होंने कहा कि एक मामला सुंदरनगर के महादेव के गांव का है जहां 39 पुरुष और 36 वर्षीय महिला कोरोना पाजिटिव आए हैं और दोनों पति-पत्नी है। उन्होंने कहा कि प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
जिला में अभी तक कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 125 पहुँच गया है जिसमे से 80 मामले एक्टिव है और 42 ठीक हो चुके है तो 3 लोगो की मौत हो चुकी है।