नेशनल हाईवे 21 पर हणोगी मंदिर के बाहर पहाड़ी से गिरी चट्टान, 2 वाहन चालको की मौत

दो अन्य गंभीर रूप से घायल

0
2025

मंडी : हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन ने अपना रोद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। जहां हिमाचल प्रदेश में बारिश होने से नदी नाले उफान पर है तो दूसरी और पहाड़ियां दरकने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। ऐसा ही एक वाकया हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में देखने को मिला है। जिला के नेशनल हाईवे 21 पर हणोगी माता मंदिर के समीप शुक्रवार सुबह 6 बजे के आस-पास पहाड़ी से अचानक चट़्टानें गिरने से मंदिर में दर्शन करने रुके दो वाहन चालकों की दर्दनाक मौत हो गई और अन्य दो लोग गंभीर घायल रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी रैफर कर दिया गया है और दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के समय ट्रक व जीप चालक सब्जी लेकर कुल्लू से मंडी की तरफ आ रहे थे कि अचानक यह हादसा पेश आ गया।

माता के दर्शन करने के लिए इन लोगों ने अभी मंदिर के बाहर अपने वाहन खड़े ही किए थे, इतने में साथ लगते पहाड़ से अचानक चट्टानें व मलबा गिर गया। इन लोगों को वाहनों से बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया। भारी भरकम चट्टानों के प्रहार से वाहन हादसे का शिकार होकर पलट गया। इससे दो चालकों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए। मलबे च चट़्टानों से मंदिर परिसर को भी नुकसान पहुँचा है । कई लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। वहीं मंदिर के पूजारी ने हादसे की सूचना औट पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here