मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर की अध्यक्षता में आज इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में दो दिवसीय बैडमिंटन और टेबल टैनिस प्रतियोगिता का आरंभ किया गया। यह प्रतियोगिता दिवंगत पत्रकार कपिल तथा विकास की याद में गत 15 वर्षों से आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर रोहित ठाकुर ने कहा कि समाज के विकास में पत्रकारों की अहम भूमिका है। सरकार की विभिन्न योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने तथा इन योजनाओं से आम जनता व समाज पर होने वाले प्रभाव को सरकार तक पहुंचाने में समाचार पत्र एक सशक्त माध्यम है।
प्रैस क्लब शिमला के प्रधान धनंजय शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। प्रकाश भारद्वाज ने तथा अर्चना फुल्ल नेे मुख्य अतिथि का आभार प्रकट किया। मुख्य संसदीय सचिव रोहित ठाकुर ने इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए 25 हजार रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रैस क्लब शिमला अध्यक्ष धनंजय शर्मा, उपाध्यक्ष प्रतिभा कंवर, महासचिव अनिल हैडली, कोषाध्यक्ष पंकज राक्टा, प्रैस क्लब के समस्त सदस्य, दिवंगत पत्रकार विकास की धर्मपत्नी अंजना पंवर, पुत्र आर्यन तथा अन्य वरिष्ठ पत्रकार भी उपस्थित थे।