अन्नाडेल में दो दिवसीय सैन्य आपदा प्रबंधन अभ्यास कार्यक्रम आरंभ

0
507

Army personals of Rajput battalion during a mock drill exercise 'Mountain Rescue' to practice evacuation of civilian population from the disaster affected areas in the mountains, at Annandale ground in Shimla on Monday. Photo TOI
दो दिवसीय सैन्य आपदा प्रबंधन अभ्यास कार्यक्रम अन्नाडेल में आरंभ हुआ। एक असाम रेजिमेंट जतोग द्वारा आयोजित इस अभ्यास कार्यक्रम का उद्देश्य आपदा के दौरान प्रशासन व आम नागरिकों के सहयोग से सेना द्वारा बचाव व राहत कार्यों के लिए सहायता प्रदान करने के लिए तैयारियों का जायजा लेना है। अभ्यास कार्यक्रम का आरंभ सुबेदार राम बहादुर थापा की अगवाही में किया गया।

इस कार्यक्रम में सेना द्वारा आपदा के समय बचाव व राहत कार्यों के लिए उपयोग किए जाने वाले उपकरणों तथा उनके प्रयोग के संबंध में जानकारी दी गई। अभ्यास कार्यक्रम में अन्नाडेल में अस्थाई तौर पर राहत व बचाव कैंप स्थापित किए गए तथा घायलों के उपचार के लिए भी अस्थाई चिकित्सा सुविधा व उपचार संबंधी व्यवस्था की गई।

इस कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि आपदा के समय सामान्य घायलों को उपचार प्रदान करना तथा गंभीर रूप से घायलों को प्रारंभिक चिकित्सा सहायता प्रदान कर उन्हें अस्पतालों में स्ट्रेचर द्वारा ले जाए जाने की प्रक्रिया दर्शाई गई। आपदा के समय प्रभावित व्यक्तियों को प्रारंभिक राहत व अन्य सुविधाएं किस प्रकार प्रदान की जाती है, इसकी जानकारी भी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here