सिरमौर के दो कोरोना संक्रमितों की आईजीएमसी में मौत

कोरोना से जिले में मरने वाले लोगों की संख्या पहुंची सात

0
450

नाहन: सिरमौर के दो कोरोना संक्रमितों की आईजीएमसी शिमला में बीमारी से मौत हो गई है। इसके साथ ही सिरमौर में कोरोना से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 7 पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के 72 वर्षीय मृतक को मेडिकल कालेज नाहन से गत दिवस ही गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था। मरीज मधुमेह की बीमारी से ग्रस्थ था। साथ ही उसे सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी। बुजुर्ग के कोरोना सैंपल नाहन में लिए जाने के बाद उसे रेफर कर दिया था। कोरोना सैंपल की रिपोर्ट विभाग को पाजिटिव मिली थी। वहीं, एक अन्य 32 वर्षीय युवक की भी आईजीएमसी शिमला में उपचार के दौरान मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि युवक पेट दर्द की शिकायत से परेशान था। पहले इसका पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार चल रहा था। इसके बाद दो दिन पहले वह आईजीएमसी शिमला ईलाज के लिए पहुंचा था। जहां उसका कोरोना सैंपल लिया गया। वह भी पाजिटिव निकला। बीती रात उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई। युवक नाहन विकास खंड के बनकला क्षेत्र का रहने वाला था।

मामले की पुष्टि सीएमओ डा. केके पराशर ने की है। उन्होंने बताया कि आईजीएमसी में दोनों पीड़ितों की मौत की जानकारी उन्हें मिली है। उन्होंने बताया कि दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार कोविड नियमों के अनुसार होगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here