
हिमाचल प्रदेश सरकार में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। प्रदेश के 7 जिलों के जिला उपायुक्तों सहित 21 आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में फेरबदल किया गया है । अधिसूचना के अनुसार शिमला सहित कई जिलों के उपायुक्त भी बदले गए हैं साथ ही अन्य विभागों में भी बड़े स्तर पर फेर बदल किया गया है।
हिमाचल प्रदेश राज्य पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड के मेंबर सेक्रेट्री आदित्य नेगी शिमला के नए जिलाउपायुक्त नियुक्त किए गए हैं जबकि अमित कश्यप लेबर कमिश्नर के तौर पर कार्यभार संभालेंगे। इसके अतिरिक्त देबस्वेता बनिक को डीसी हमीरपुर,राघव शर्मा को डीसी ऊना, हेमराज बैरवा को डीसी किन्नौर, रोहित जम्वाल को डीसी बिलासपुर, डीसी दुनीचंद राणा को डीसी चंबा, पंकज रॉय को डीसी लाहुल स्पीति नियुक्त किया गया है।


