मंडी : हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेज नेरचौक में 3 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हुई है जिनमें एक मंडी जिला के 83 वर्षीय व्यक्ति, बिलासपुर के घुमारवीं से 57 वर्षीय व्यक्ति और कुल्लू जिला के ढालपुर 70 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। सभी मृतकों की स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन्स के मुताबिक अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया जारी है।
जानकारी देते हुए सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते मेडिकल कॉलेज नेरचौक में 3 लोगों की मौत हुई है उन्होंने कहा कि मृतक गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के दिशानिर्देशों के मुताबिक इनके अंतिम संस्कार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्रदेश में कोरोना संक्रमण के चलते अभी तक 289 लोगों की मौत हो चुकी है। सभी मृतक गंभीर बीमारियों से ग्रसित पाए गए हैं।