जयराम सरकार के तीन नए मंत्रियों ने ली शपथ

जल्द होगा विभागों का आंवटन

0
436


हिमाचल प्रदेश भाजपा मंत्रिमंडल में लंंबे समय से खाली पड़े पदों पर तीन नए शामिल हुए मंत्रियों ने सादे समारोह के बीच शपथ ले ली है। आज राजभवन में तीनों मंत्रियों ने सवा ग्यारह बजे पद और गोपनीयता की शपथ ली। कांगड़ा के नुरपूर से विधायक राकेश पठानिया, सिरमौर के पांवटा साहिब से सुखराम चौधरी और घुमारवीं से राजेंद्र गर्ग ने मंत्री पद की शपथ ली।

पांवटा साहिब विधायक सुखराम चौधरी
नूरपुर विधायक राकेश पठानिया

राजभवन में आयोजित सादे समारोह में सबसे पहले पांवटा के विधायक सुखराम चौधरी ने शपथ ली।उन्होंने हिंदी में शपथ ली। इसके बाद नुरपूर के राकेश पठानिया ने अंग्रेजी में शपथ ली। अंत में बिलासपुर के घुमारवीं के विधायक राजेंद्र गर्ग ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। उन्होंने हिंदी में शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह करीब पंद्रह मिनट तक चला । अभी इन मंत्रियों को विभागों का बंटवारा नहीं हुआ है।

घुमारवीं विधायक राजेंद्र गर्ग

गौरतलब है कि प्रदेश भाजपा सरकार में किशन कपूर के लोकसभा सांसद बन जाने,अनिल शर्मा के मंत्री पद से त्यागपत्र देने और विपिन परमार को विधानसभा अध्यक्ष बनाएं जाने के बाद से तीन मंत्री पद खाली चल रहे थे और अब देखना यह है कि इन तीन नए शामिल मंत्रियों में से किसके खाते में कौन सा विभाग जाएगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here