
पांवटा साहिब: शहर के बद्रीपुर से 3 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। इनमें 56 वर्षीय पुरुष, 50 वर्षीय महिला और 27 वर्षीय युवती शामिल हैं। यह तीनों पहले पॉजिटिव आए व्यक्ति के संपर्क में आए थे। गत देर रात आई रिपोर्ट के मुताबिक 105 नए और 4 फॉलोअप सैंपल है जिनकी रिपोर्ट आनी शेष थी। नए सैंपल में 88 की नेगेटिव और 3 की पॉजिटिव रिपोर्ट आनी शेष है। इसी प्रकार 4 फॉलोअप सैंपल में 3 की रिपोर्ट नेगेटिव और 1 की पॉजिटिव आई है।
डीसी सिरमौर डॉ.आर के परूथी ने बताया कि 3 नए कोरोना पॉजिटिव मामलों की पुष्टि हुई है और इन तीनों लोगों को कोविड केयर सेंटर शिफ्ट किया जा रहा है।