प्रदेश में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। आज प्रदेश में कोरोना से तीसरी मृत्यु हो गई है। हमीरपुर के भोटा अस्पताल में दाख़िल 52 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति की जान गई है। इन्हें मंडी जिले के नेरचौक अस्पताल शिफ्ट किया गया था लेकिन इससे पहले कि वह ठीक हो पाते यह कोरोना से जंग हार गए। जानकारी के मुताबिक सांस लेने में दिक्कत आने के कारण इनकी स्तिथि खराब हो गई थी और इन्हें भोटा से मंडी नेरचौक शिफ्ट किया गया था। यह हमीरपुर के गलोड़ के रहने वाले थे और कुछ दिन पहले ही दिल्ली से हमीरपुर लौटे थे।
प्रदेश में कोरोना से यह तीसरी मृत्यु है। इससे पहले कांगड़ा में एक तिब्बती मूल के व्यक्ति और मंडी जिले के एक 21वर्षीय युवक की शिमला के आईजीएमसी में मृत्यु हो चुकी है। प्रदेश में इस तीसरी मृत्यु की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव निपुण जिंदल ने की है।
सोशल डिस्टेंसिंग अपनाए, सतर्क रहें सुरक्षित रहें
TMnewshub