नाहन: नौहराधार क्षेत्र के शाइला बोड में स्थापित शिरगुल मंदिर में अज्ञात शातिरों ने गल्ले में रखी नकदी के साथ-साथ देवता के चांदी का सिंहासन चोरी कर लिया है। बताया जा रहा है कि बीते रविवार की रात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया। मंदिर में चोरी की सूचना मिलते ही नौहराधार पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। जानकारी के मुताबिक चूड़धार पर्वत श्रृंखला के साथ लगते इस मंदिर का ताला तोड़कर चोर रात के अंधेरे में दाखिल हुए। हालांकि, चोर मंदिर में रखी शिरगुल देवता की मूर्ति को चोरी नहीं कर पाए। लेकिन देवता के सिंहासन व गल्ला ले उड़े। वारदात के दौरान चोरों ने गल्ले को मंदिर से 100 मीटर दूर फेंक दिया। घटना का पता सोमवार सुबह उस समय लगा जब पुजारी मंदिर पहुंचे। चोरी का पता लगने पर ग्रामीण भी मंदिर में एकत्रित हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही नौहराधार चौकी के प्रभारी चेतन चौहान मंदिर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
चोरों ने ताला तोड़ उड़ाया शिरगुल देवता का सिहांसन और नकदी
नौहराधार के शाइला बोड में चोरों ने वारदात को दिया अंजाम