ठियोग विकास खंड कार्यालय के समक्ष केन्द्रीय योजनाओं मनरेगा व ग्रामीण स्वच्छता कार्यक्रम आदि में अनुबंध पर कार्यरत ग्रामीण विकास विभाग के कर्मचारियों ने वीरवार से अनिश्चितकालीन काम रोको हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों के बताया कि विभाग में आठ से दस सालों से वे मामूली वेतन पर कार्य कर रहे हैं लेकिन उन्हें नियमित करने या वेतन बढ़ाने की उनकी मांग पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है।
ग्रामीण विकास विभाग में केन्द्रीय योजनाओं के कार्यान्वयन के लिए भर्ती पांच वर्गो के अनुबंध कर्मचारियों की संयुक्त कारवाई समिति के प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा ने बताया कि सरकार को अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने कई बार निवेदन किया है। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है मजबूरन कर्मचारियों ने आज से अपनी हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों ने वीरवार को एसडीएम ठियोग के माध्यम से विभाग व सरकार को एक ज्ञापन भी दिया। जिसमें उनकी मांगे पूरी करने का आग्रह किया गया है।