आठ हजार फुट की ऊंचाई पर दौड़ेगी ट्रैक लैस टॉय ट्रेन ..

विधिवत रूप से मां बगलामुखी की पूजा कर हरी झंडी दिखाकर किया शुभारंभ

0
512

मंडी : पूरे देश में मनरेगा पार्क के लिए मशहूर हुई मंडी जिला की मुहराग़ पंचायत में अब आठ हजार फुट की ऊंचाई पर मां बगलमुखी में ट्रैक लैस टॉय ट्रेन दौड़ेगी।
बीडीओ गोहर निशांत शर्मा और पंचायत के प्रधान तेजेन्द्र ठाकुर ने विधिवत रूप से मां बगलामुखी की पूजा कर हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इस मौके पर सभी मेहमानों ने मिलकर ट्रेन पर सवारी भी की। पंचायत के प्रधान तेजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि 14 वित आयोग और मनरेगा के तहत ट्रेन चार लाख की लागत से खरीदी गई। उन्होंने कहा कि इससे पहले मनरेगा पार्क में नौका विहार, म्यूजिकल फाउंटेन और अब ये ट्रेन इस पार्क में चलेगी।

मनरेगा है तो कुछ भी मुमकिन :

पंचायत प्रधान तेजेन्द्र ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अपनी पंचायत में अब एक करोड़ से ज्यादा की मनरेगा की योजनाएं के तहत पैसा खर्चा है। इस पंचायत में ही हर सुविधा का निर्माण मनरेगा और 14वें वित आयोग के पैसे से हुआ है। उन्होंने कहा कि मनरेगा ने ये सब मुमकिन किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here