
सीएम जयराम ठाकुर की दूसरी कोरोना रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है जो कि कोरोना महामारी के बढ़ते संकट के बीच हिमाचल प्रदेश के लिए राहत भरी खबर है। इससे पहले 22 जुलाई को सीएम के उप सचिव के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनका भी रैपिड टेस्ट किया गया था जिसमें उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी । अब 6 दिन के बाद सीएम की दूसरी जांच रिपोर्ट भी नेगेटिव आई है ।
उप सचिव के कोरोना पॉजिटिव होने के बादहुए थे होम कोरेंटिन:
मंडी भाजपा प्रवक्ता कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से मुख्यमंत्री के उप सचिव कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। उसके बाद जयराम ठाकुर एहतियात के तौर पर होम कोरेंटिंन हो गए थे। जांच के लिए किए गए सेंपलिंग में मुख्यमंत्री परिवार सहित नेगेटिव पाए गए थे।
काम पर लौटे सकते हैं जयराम ठाकुर:
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की दूसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आने के बाद अब उनके काम पर लौटने की उम्मीद है और कल पीटरहॉफ में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप की ताजपोशी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिरकत कर सकते हैं।