बायला के जंगल में मिला पांवटा से लापता युवक का शव

15 अगस्त से लापता था नरेश, पांवटा में चलाता था कंप्यूटर सेंटर

0
374

पांवटा साहिब..

 पांवटा साहिब उपमंडल के टोका नगला गांव से लापता नरेश कुमार का शव बायला के जंगल से बरामद हुआ है। इससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। माजरा पुलिस के अनुसार नरेश कुमार (29) पुत्र प्रीतू राम निवासी टोका नगला 15 अगस्त को अपने घर से स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम के लिए पांवटा निकला था, जो घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने उसे तलाश करना शुरू कर दिया था, लेकिन कहीं सुराग नहीं लगा। इसके बाद परिजनों ने पुलिस में युवक की गुमशुदगी का केस दर्ज कराया। पुलिस भी युवक की तलाश में जुटी थी।

बताया जा रहा है कि नरेश कुमार पांवटा साहिब के बांगरन चौक पर कंप्यूटर सेंटर चलाता था। अब लापता युवक का शव बायला के जंगल से बरामद हुआ है। किसी व्यक्ति ने नरेश कुमार की स्कूटी बायला के जंगलों के समीप देखने की जानकारी पुलिस को दी। जब देर रात माजरा पुलिस मौके पर पहुंची तो जंगल से उसका शव बरामद किया। यह जांच के बाद पता लगेगा कि नरेश की मौत कैसे हुई। पुलिस शव का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा रही है। शव मिलने की पुष्टि एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here