रामपुर बुशहर : नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन 15 सो मेगावाट के नाथपा स्थित बांध जिला किन्नौर से पानी छोड़ा जाएगा। प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सतलुज नदी के किनारे न जाने का आग्रह किया है। बरसात के मौसम के चलते सतलुज नदी में पानी का स्तर काफी मात्रा में बढ़ गया है। जलस्तर बढ़ने से नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन के नाथपा बांध जिला किन्नौर से 22 को रात्रि 12 बजे से बांध का पानी छोड़ा जाएगा ।
प्रशासन ने आसपास रहने वाले लोगों से अपील की जाती है कि नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन द्वारा समय-समय पर बजाए जाने वाले सायरन घ्वनि(हूटर) को सुनें और चेतावनी संकेतों की अनिवार्यता अनुपालना करें । इसके साथ ही प्रबंधन ने सभी जन-साधारण को इस दौरान पूर्ण एहतियात बरतने एवं नदी के किनारे न जाने का आग्रह किया है ।
वहीं जानकारी देते हुए उप महाप्रबंधक 15 सो मेगावाट नाथपा झाकड़ी पीएस नेगी ने बताया कि आज रात 12 बजे से विद्युत उत्पादन बंद कर दिया जाएगा। यह उत्पादन कल 12 बजे तक बंद रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि पानी में सील्ट की मात्रा अधिक आने के कारण यह यह परियोजना 12 घंटे के लिए बंद रखी जाएगी।