प्रदेश सरकार द्वारा पीटीए, पैट और पैरा टीचर को नियमित करने के लिए केबिनेट की बैठक में लिए निर्णय का शिमला जिला अनुबंध पीटीए शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार व्यक्त किया है।संघ ने कहा कि करीब 14 वर्षों के लंबे अंतराल के उपरांत इस वर्ग के करीब दस हजार शिक्षकों के नियमितिकरण का रास्ता प्रशस्त हुआ है जबकि इस अवधि के दौरान विशेषकर पीटीए शिक्षकों को अपना अस्तित्व बनाए रखने के लिए बहुत लंबा संघर्ष करना पड़ा। इस दौरान ऐसे अवसर भी आए जब शिक्षकों को अपनी नौकरी से हाथ धोने तक की चिंता और परेशानी से गुजरना पड़ा, लेकिन इन सब परेशानियों के बावजूद भी कम मानदेय पर कार्य करके प्रदेश में शिक्षा के स्तर को बनाए रखने में शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई है और स्कूल के परिणाम में कभी कमी आने नहीं दी है ।
संघ के पदाधिकारी विजय पंत का कहना है कि सरकार द्वारा पीटीए,पैट और पैरा टीचर्स के नियमितीकरण के फैसले से शिक्षक वर्ग बहुत खुश हैं और सरकार का आभार व्यक्त करते हैं। इस मौके पर पदाधिकारी विजय पंत, देविंदा चौहान, राजेन्द्र नेगी, शीला शर्मा सहित अनेक अध्यापकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज का आभार व्यक्त किया गया है।
प्रदेश सरकार धन्यवाद… अनुबंध पीटीए संघ
रेगुलर किए जाने को लेकर संघ ने जताया सीएम का आभार ,कैबिनेट बैठक में नियमितिकरण करने के लिए सरकार ने दी थी स्वीकृति