पुराने कपड़े रखें,सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट ले रहा आपके कपड़े

वस्त्र जमा कराने में असमर्थ लोगों के घर से ट्रस्ट के कार्यकर्ता करेंगे वस्त्र एकत्रित ,सुरेंद्र शर्मा (सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट सचिव) के नंबर पर कॉल कर ले सकते हैं जानकारी+91 94184 73578

0
715

सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट शिमला द्वारा आयोजित वस्त्र बैंक कार्यक्रम में वस्त्र एकत्रीकरण आज से शुरू हो गया है। शिमला के संजौली बस स्टैंड, बीसीएस, पुराना बस स्टैंड, समरहिल चौक, टुटु चौक आदि स्थानों पर ट्रस्ट के कार्यकताओं द्वारा वस्त्र एकत्र किए जा रहे हैं। इन स्थानों में लोगों द्वारा काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 16,19,22 दिसंबर को चलने वाले इस वस्त्र बैंक कार्यक्रम में लोग अपने पुराने वस्त्र ट्रस्ट द्वारा निर्धारित स्टालों पर जमा करा रहे हैं।

ट्रस्ट के सचिव डॉ.सुरेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि ट्रस्ट प्रत्येक वर्ष विभिन्न कार्यक्रम समाज एवं राष्ट्र हित में करवाता आ रहा है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी वस्त्र बैंक कार्यक्रम में अपना सहयोग दें ताकि यह वस्त्र किसी जरूरतमंद व्यक्ति के काम आ सकें। उन्होंने कहा कि मानव सेवा ही उतम सेवा है। हमारे द्वारा निधारित स्थानों पर आप सभी अपने वस्त्रों को दान करे ताकि हम उन कपड़ों को जरूरत मंद तक पहुँचा सके।

उन्होंने शिमला की प्रबुद्ध जनता से अनुरोध करते हुए ट्रस्ट के माध्यम से वस्त्र बैंक में अपने पुराने वस्त्रों को दान करने की अपील की है। निर्धारित जगहों पर वस्त्र जमा कराने में असमर्थ लोगों के घर से ट्रस्ट के कार्यकर्ता वस्त्र एकत्र करेगें। जनता अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकती है । सुरेंद्र शर्मा (सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट सचिव) +91 94184 73578

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here