नाहन में एक साथ 10 लोग कोरोना संक्रमित, हड़कंप

एक ही समुदाय से हैं कोरोना पॉजिटिव मामले

0
422



नाहन: जिला मुख्यालय नाहन में शुक्रवार को एक साथ 10 लोग कोरोना पाजिटिव आए हैं। नाहन के मोहल्ला गोविंदगढ़ में एक साथ पांच महिलाएं व पांच पुरूप कोरोना सक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया है। संक्रमित पाए लोगों की आयु 9 वर्ष से लेकर 55 वर्ष तक की है। जिला सिरमौर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 48 से बढक़र 58 हो गई है, जिसमें एक्टिव केस 8 से बढक़र 18 हो पहुंच गई है। शुक्रवार को पाजिटिव आये सभी लोग 3 दिन पहले गोविंदगढ़ मोहल्ले की कोरोना संक्रमित पाई गई गर्भवती महिला के संपर्क में आए थे। पता चला है कि गर्भवती महिला का भाई पंजाब के पटियाला से नाहन में बहन से मिलने आया था। मोहल्ले के कुछ लोग पंजाब के एक शादी समारोह में गए थे। तीन दिन पहले महिला से कोरोना संक्रमित आने के बाद से मोहल्ले के लोगों के सैंपल लिए गए। वीरवार को लिए 12 लोगों के सैंपल में 10 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

जिला प्रशासन ने पोजिटिव आये सभी लोगों को त्रिलोकपुर कोविड-19 केयर सेंटर शिफ्ट करने की तैयारी कर ली है। डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने 10 लोगों के पॉजिटिव आने की पुष्टि की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here