
रामपुर बुशहर: खनेरी अस्पताल में आए दिन लगातार टीबी के मामले सामने आ रहे हैं। रामपुर व आसपास के क्षेत्रों में प्रतिदिन चार या पांच मामले टीबी के अस्पताल पहुंच रहे हैं लेकिन इन मामलों की जांच के लिए खनेरी अस्पताल में कोई व्यवस्था नहीं है। यहां पर जांच के लिए न तो कोई उचित जगह है और न ही लैब और जो लैब है वह भी नाम मात्र की। साथ ही एक कमरे में खुले में ही टीवी और कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं। टेस्ट करने के लिए यहां अलग से कोई उचित व्यवस्था नहीं है। ऐसे में मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही यहां कोरोना और टीबी की जांच एक साथ एक ही जगह होने पर मरीजों को भी संक्रमण का खतरा सता रहा है।
लैब टेक्नीशियन विचित्र ने कहा कि रामपुर में आए दिन लगातार चार से पांच मामले टीबी रोगियों के सामने आ रहे हैं। इनका इलाज सुचारू रुप से किया जा रहा है, लेकिन खनेरी अस्पताल में सही तरह से लैब का निर्माण न होने से उन्हें काम करने में परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं। विचित्र ने कहा कि यहां लैब में किसी तरह की सुरक्षा किट और ग्लब्स आदि भो मौजूद नहीं है। साथ ही लैब टेस्ट के लिए कैबिन भी नहीं बनाए गए हैं। यहां एक कमरे में खुले में ही टीवी और कोरोना के टेस्ट किए जा रहे हैं। टेस्ट करने के लिए यहां अलग से उचित व्यवस्था नहीं है। ऐसे में काम करना मुश्किल हो रहा है। ऐसे में मरीजों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही यहां कोरोना और टीबी की जांच एक साथ एक ही जगह होने पर मरीजों को भी संक्रमण का खतरा सता रहा है।टेक्नीशियन ने बताया कि यहां पर कार्यरत स्टाफ भी हर दिन डर के साए में काम कर रहे हैं इसलिए उन्होंने मांग की है कि लैब में समुचित चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाई जाए साथ ही मरीजों को भी कोई परेशानी न झेलनी पड़े।
वहीं अस्पताल के डॉ. गुमान नेगी ने बताया कि लैब में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है।