
सुंदरनगर: उपमंडल सुंदरनगर के जयदेवी के समीप एक टाटा सूमो के गहरी खाई में गिर जाने से उसमे सवार दो लोगों को गंभीर चोट आई है। घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर रेफर कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात सुंदरनगर से आ रही एक टाटा सूमो नंबर एचपी-31सी-3361 जयदेवी-गुरूद्वारा के बीच अनियंत्रित होकर लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इसी दौरान मौके पर जोरदार आवाज होने पर स्थानीय निवासी अरूण शर्मा द्वारा आसपास के लोगों को इकट्ठा कर घायलों को गहरी खाई से बाहर निकाल कर सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया गया। प्रत्यक्षदर्शी अरूण शर्मा ने कहा कि सोमवार देर रात सुंदरनगर की ओर से एक टाटा सूमो जयदेवी की ओर आ रही थी। इसी दौरान टाटा सूमो अनियंत्रित होकर लगभग 250 फुट गहरी खाई में गिर गई। उन्होंने कहा कि मौके पर दुर्घटना होने की आवाज सुनकर अन्य लोगों की सहायता के लिए पहुंचे। उन्होंने कहा कि मौके पर गाड़ी में मौजूद दोनों घायलों को दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी से बाहर निकालकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल सुंदरनगर भेज दिया गया है।
अरूण शर्मा ने कहा कि इस दुर्घटना में घायलों की शिनाख्त भलाणा धार निवासी प्रेमलाल और उसके दोहते के तौर पर हुई है। उन्होंने कहा कि प्रेमलाल जयदेवी में ही बतौर आईपीएच फिटर के तौर पर तैनात है। अरूण ने कहा कि चालक को सिर,बाजू और पांव में गंभीर चोटें और उसके दोहते को बाजू और पसलियों में चोट आई है।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर बीएसएल पुलिस थाना की टीम ने आकर जांच शुरू कर दी है।