
देश के ऊपर जब भी कोई विपत्ति आती है तो उसका समाधान करने के लिए। यदि सरकार के साथ समाज भी प्रयत्नशील हो जाता है तो विजय सुनिश्चित है। इसी भाव भावना से सुन्दरनगर के पास गाँव महादेव में महाभारत कालीन शिव मंदिर समिति ने भी इस आपदा के समय देश और समाज को इस महामारी से संघर्ष में सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी सहभागिता 1लाख 1 हजार रुपया मुख्यमंत्री राहत कोष में देकर प्रकट की।
मंदिरों का इस समय राहत कार्यो में लगना, हिदू समाज का मनोबल बढ़ाता है। जगद्गुरू शंकराचार्य जी ने शायद इसी भाव से यह मठ मंदिरों की स्थापना के लिए अपना आशीर्वाद दिया था। मंदिर समिति ने देश की जनता से आग्रह किया है कि लोग भी इस विकट परिस्थिति में सरकार की मदद के लिए आगे आए और मुख्यमंत्री राहत कोष में दान करे।