गायिकी के क्षेत्र में सुंदरनगर का उभरता सितारा अभिषेक धीमान

उनके सॉन्ग को 30 हजार लोग चुके हैं सुन।

0
834


सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश के बहुत से गायक अपने जादू के दम पर करोड़ों फैंस का दिल जीत चुके हैं लेकिन कुछ कलाकार ऐसे हैं जिन्हें प्लेटफार्म मिलने की जरूरत है। अगर इन्हें एक अच्छा प्लेटफार्म मिले तो यह भी अपने जादू के दम पर करोड़ों फैंस का दिल जीत सकते हैं। ऐसा ही एक उभरता गायक है सुंदरनगर के चांगर का रहने वाला अभिषेक धीमान जो पिछले लंबे समय से गायकी के क्षेत्र में अपना भाग्य आजमा रहा है,लेकिन लंबे समय से गायकी के क्षेत्र में कोई भी सफलता ना मिलने से अभिषेक लगातार अभ्यास करता रहा और अब एक प्लेटफार्म के जरिए अपनी गायकी के हुनर को दिखाने का मौका मिला। उन्होंने इस मौके को खूब भुनाया और अपनी सुरीली आवाज पर सनम रे मैशअप, भीगी भीगी सड़कों पे मै तेरा इंतजार करूं गाना गया जो ब्लिंग स्टूडियो द्वारा रिकॉड किया गया है। यह कवर सॉन्ग यूट्यूब पर खूब धूम मचा रहा है और और कुछ ही दिनों में सॉन्ग को 30 हजार से अधिक लोग सुन चुके है।
वहीं अभिषेक धीमान का कहना है कि उन्होंने अपने संगीत के करियर की शुरुआत सारेगामापा फेम 2009 के फाइनलिस्ट रह चुके सुनील चौहान और गायक अक्षय सैनी के मार्गदर्शन से की है। अपनी छोटी बहन इशिका धीमान से इंस्पायर्ड हैं वो उन्हें संगीत में काफी सहायता करतीं हैं और खुद भी वे संगीत में काफी दिलचस्पी रखती हैं। संगीत में ही अपने करियर की शुरुआत कर रही है, अभिषेक और इशिका हिमाचल के कई जिलों में शो कर चुके हैं। अभिषेक धीमान ने आम जनता से आग्रह किया है कि उनका गाना सुने और अधिक से अधिक शेयर कर उन्हें स्पोर्ट करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here