
सुंदरनगर : हिमाचल प्रदेश में मानसून ने अपनी पूरी तरह से दस्तक दे दी है मानसून के दस्तक देने से नदी नाले भी उफान पर पहुंचने लगे हैं जिस से आने वाले दिनों में जनजीवन भी प्रभावित हो सकता है।
मंगलवार रात मंडी जिला के ऊपरी और मैदानी क्षेत्र में हुई जोरदार बारिश के कारण सुकेती खड्ड उफान पर है। सुंदरनगर से मंडी के रानी बाईं तक के दायरे में हजारों बीघा जमीन सुकेती के उफान के कारण जलमग्न हो गई। इससे किसानों को काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। नालों में भी जलस्तर बढ़ गया है।
सुकेती खड्ड के उफान पर आने से लोग सतर्क हो गए है।
स्थानीय निवासी अमन वर्मा ने बताया की देर रात हुई भारी बारिश के कारण सुकेती खड्ड का जलस्तर बढ़ गया है जिससे किसानो की हजारो बीघा जमीन और फसल के बर्बाद होने की आशंका जताई जा रही है उन्होंने प्रसाशन से मांग कि है कि लोगो को सुकेती खड्ड के किनारे जाने से लोगो रोका जाए और चेतावनी बोर्ड लगाया जाए ताकि लोग नदी नालों के पास ना पहुंचे।
बयान :
वही एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान ने लोगों से अपील की है कि नदी नालों के किनारे जाने से परहेज करें। और नदी नालों से उचित दूरी बनाकर रखें।