प्रदेश के दीनदयाल उपाध्याय जोनल अस्पताल में आज एक दुखद और हैरान करने वाली घटना सामने आई है। अस्पताल में एक कोरोना संक्रमित महिला ने मंगलवार रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार यह महिला चौपाल की रहने वाली थीं और तबियत खराब होने के कारण 18 सितंबर को अस्पताल में भर्ती की गई थी। बीती रात अपने परिवार से रात 10:30 बजे उन्होंने बात की थी। जानकारी के अनुसार महिला ने रात 12 बजे के आसपास फंदा लगा कर अपनी जान दे दी ।
प्रदेश में यह आत्महत्या का पहला मामला है और परिवार ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिवार के अनुसार महिला की अस्पताल में कोई देखभाल नहीं की जा रही थी। साथ ही परिवार ने महिला के मानसिक रोगी होने से भी इंकार किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि अस्पताल में ही महिला परेशानी का शिकार हो रही थी। उन्होंने कहा कि अगर इलाज़ नहीं था तो यहां मरीज को लाने की क्या जरूरत थी। इससे बेहतर घर पर ही देखभाल कर लेते।
परिवार ने सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस घटना में पूरी तरह अस्पताल प्रशासन की जिम्मेदारी है। स्टाफ के रहते कैसे महिला ने आत्महत्या जैसा गंभीर कदम उठाया । कड़ी कार्यवाही की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि स्टाफ की नाक तले उनके घर के सदस्य की जान चली गई । परिजनों ने किसी अन्य के साथ ऐसा न हो इसीलिए सरकार से पुख्ता इंताज़म करने की मांग की ।