पुलिस की ओर से चलाए जा रहे नशों के विरूद्ध जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को ठियोग नगर के कन्या जमा दो स्कूल की एनएसएस व स्काऊड एंड गाईडस की डेढ़ सौ से अधिक छात्राओं ने ठियोग नगर में रैली निकाली। ठियोग के डीएसपी मनोज जोशी ने स्कूल परिसर से इस रैली को रवाना किया। इस मौके पर अपने संबोधन में जोशी ने कहा कि विद्यार्थियों को समाज में नशों के विरूद्ध मुहीम में एंबेसेडर की भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस नशों का व्यापार करने वालों पर अंकुश लगा सकती है लेकिन इन नशों का इस्तेमाल करने वालों को जागरूकता अभियानों के जरिए की सजग किया जा सकता है।
जोशी ने कहा कि अगर नशों का इस्तेमाल करने वाले न हों तो इसका धंधा करने वाले स्वत: ही समाप्त हो जाएंगे। इस अवसर पर स्कूल प्रवक्ता लालचंद चंदेल ने कहा कि अच्छाई जब समाप्त होती है तो ही बुराई का जन्म होता है इसलिए हम सभी को अच्छाई को जीवित रखना है। प्रधानाचार्य निर्मल कुमारी ने पुलिस की इस मुहीम का स्वागत किया और इसमें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। छात्राओं ने ठियोग के शालीबाजार से लेकर जनोगघाट तक रैली निकाली। पुलिस के अतिरिक्त थाना प्रभारी राजेन्द्र ने बताया कि ठियोग भर में 10 जुलाई तक नशों के विरूद्ध विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसमें समाज के उन तबकों को जागरूक किया जाएगा जो आसानी से नशों की गिरफ्त में जाते हैं। स्कूलों में प्रतियोगिताएं भी करवाई जाएंगी।