
पांवटा साहिब: उपमंडल में तीन साल की मासूम की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस मामले में बच्ची की सौतेली मां ही उसकी कातिल निकली। फोरेंसिक रिपोर्ट में इस मामले से पर्दा उठा है। अभी पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। पुलिस ने सौतेली मांग के खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि इस मामले में पुलिस की शक की सुई पहले ही मां की तरफ घूम चुकी थी। शुक्रवार को पदभार संभालने के तुरंत बाद ही नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. खुशहाल शर्मा पांवटा रवाना हुए। जांच में खुलासा हुआ कि बच्ची की सौतेली मां ने उसकी बेरहमी से पिटाई की थी, जिसके निशान बच्ची के शरीर पर उभर आए थे। पहले बच्ची की मौत के आरोप महिला ने निजी अस्पताल प्रबंधन पर लगाए थे। बच्ची के शव का पोस्टमार्टम व फारेंसिक जांच नाहन मेडिकल कालेज में करवाई। फोरेंसिंक रिपोर्ट में बच्ची की मौत पर्दा उठ पाया है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार कर रही है।
उल्लेखनीय है कि पांवटा साहिब के कुंजा मतरालियों पंचायत में 3 साल की बच्ची की संदेहास्पद तरीके से मौत हुई थी। उधर, एसपी सिरमौर डॉ. खुशहाल चंद शर्मा ने बताया कि बच्ची सौतेली मां के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि बच्ची की बेरहमी से पिटाई की गई थी, जिससे उसकी मौत हुई। पुलिस आगामी कार्रवाई अमल में ला रही है।