
मंडी (नितेश सैनी) मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद राम स्वरूप शर्मा ने सोमवार को परिधि गृह में जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के व्यक्तिगत प्रयासों से 2500 करोड़ की लागत से बनने वाले 191 मैगावाट थाना प्लोन हाईड्रो इलैक्ट्रिक परियोजना का निमार्ण कार्य शीघ्र ही आरम्भ कर दिया जाएगा।
राम स्वरूप शर्मा ने बताया कि इस परियोजना के लिए पर्यावरण मंत्रालय से भी हरि झंडी मिल गई है। उन्होंने बताया कि परियोजना की डीपीआर का कार्य भी अंतिम चरण में है। डीपीआर स्वीकृत होते ही भूमि अधिग्रहण का कार्य शीघ्र आरम्भ कर दिया जाएगा। परियोजना के निर्माण के लिए 405 हैक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी । एफसीए के लिए डीएफओ जोगिनद्रनगर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। एफसीए के लिए भी सभी औपचारिकताएं अंतिम चरण में हैं।
उन्होंने बताया कि परियोजना के लिए बांध ब्यास नदी पर बनेगा जिसकी उंचाई 107 मीटर होगी। पावर हाउस बांध से 200 मीटर की दूरी पर बनेगा।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना निर्माण की मुख्य बात है कि इससे क्षेत्र के लोगों पर कोई विपरीत प्रभाव नहीं पडे़गा। परियोजना निमार्ण से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मुहैया होंगे। उन्होंने बताया कि निमार्ण कार्य के लिए एनएचपीसी व एसजेवीएनएल से बात चल रही है।
सांसद राम स्वरूप ने बताया कि परियोजना के निर्माण कार्य को गति प्रदान करने के लिए थाना प्लोन हाईड्रो इलैक्ट्रिक परियोजना के महाप्रबंधक अजय बिष्ट से भी विस्तार से चर्चा कर और उन्हें इस दिशा में ठोस कार्रवाई करने पर बल दिया।