कंगना रानौत की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध : जयराम ठाकुर

मॉनसून सत्र में विपक्ष के जवाब देने को तैयार है सरकार:

0
374

 बहुचर्चित सुशांत सिंह राजपूत के मामले में कंगना रानौत बॉलीवुड के रवैए को लेकर लगातार हमला बोल रही हैं।बॉलीवुड में चल रहे नेपोटिज्म पर लगातार आवाज उठाती रही हैं। इसके अलावा महाराष्ट्र सरकार को भी वह आड़े हाथों ले रही हैं जिस कारण वह कई लोगों के निशाने पर आ गई हैं। बीते दिनों शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने कंगना को महाराष्ट्र न आने की चेतावनी दी जिसकी शिकायत कंगना राणावत के पिता और बहन ने हिमाचल प्रदेश सरकार से की है, साथ ही कंगना को सुरक्षा मुहैया करवाने की केंद्र सरकार से गुहार भी लगाई है। इस मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उनकी बात कंगना के पिता से फोन पर हुई है। उन्होंने कहा कि सरकार कंगना को पूरी सुरक्षा मुहैया कराएगी जिसके लिए प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को भी आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि 9 सितंबर को उनका मुंबई जाने की योजना है और हिमाचल की बेटी कंगना को सरकार सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मॉनसून सत्र में विपक्ष के जवाब देने को तैयार है सरकार:

वहीं मॉनसून सत्र के लिए पूरी तैयारियां कर ली गई हैं। रविवार को हिमाचल प्रदेश की 13वीं विधानसभा के मानसून सत्र से पहले भाजपा विधायक दल ने राज्य अतिथि गृह पीटरहॉफ में बैठक बुलाई जिसकी अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने की।  जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार का सत्र कई मायनों में अलग है। उन्होंने कहा कि इस सत्र में 10 बैठकें तय की गई  हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष जो भी सवाल सरकार से पूछेगा उसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here