शिमला। नवरात्र के उपलक्ष पर इन दिनों प्रदेश के मंदिरों में भक्तों की खासी भीड़ देखने को मिल रही है। राजधानी शिमला के मंदिरों में भी श्रद्धालु बड़ी तादात में मंदिरों में पहुंचकर पूजा अर्चना कर रहें है । शिमला के प्राचीन कालीबाड़ी मंदिर में पिछले नौ दिनों से मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है। इन दिनों मां को प्रसन्न करने के लिए भक्त प्रसाद व चढ़ावा चढ़ा रहे हैं। साथ ही अपने परिवार के लिए मनोकामनाएं व आशीर्वाद मांग रहे हैं। शहर के सभी मंदिरों व घरों में भक्तों द्वारा विधिवत मां की पूजा की जा रही है। सप्तमी के अवसर पर मां कालरात्रि की विशेष पूजा की गई। दिन में तीनों पहर विशेष पूजा की गई। कालीबाड़ी में दुर्गा पूजा मनाने की भी सदियों पुरानी परंपरा है और इस वर्ष भी मां काली के परिसर में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों -शोरों से की जा रही है।