हेलीकाप्टर से लाहौल में पहुंचाई वीवी पैट और ईवीएम मशीन

0
1002

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश में भी चुनाव की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। कुल्लु घाटी में भारी बर्फबारी और देरी से रोहतांग दर्रे खुलने के आसार देखते हुए चुनाव आयोग ने विशेष हेलीकाप्टर के माध्यम से वीवी पैट,व ईवीएम मशीन भुंतर से केलांग पहुंचाया है। मंडी लोकसभा के अंतर्गत आने वाला लाहौल स्पीति चुनाव क्षेत्र देश का सबसे दुर्गम ओर कठिन माना जाता है। जनजातीय ज़िला लाहौल स्पीति का सम्पूर्ण क्षेत्र अभी भी भारी बर्फ से ढका हुआ है।

रविवार को आचार संहिता की घोषणा से पहले ही हिमाचल प्रदेश निर्वाचन विभाग ने भी किसी भी विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयारी कर दी है। लाहौल स्पीति ज़िला के निर्वाचन तहसीलदार दोरजे ठाकुर ने बताया कि रविवार शाम को पवन हंस हेलीकाप्टर द्वारा कुल्लू के भुंतर हवाई अड्डे से लाहौल के लिए 183 वीवी पेट और ईवीएम मशीन केलांग पहुंचाए गए हैं। उन्होंने बताया कि 2019 लोक सभा चुनाव में कुल 23979 वोट डालेंगे। जिसमें पुरुष,12234 और महिला मतदाता की संख्या 11745 है। लाहौल में 63 और स्पिति में 29 पोलिंग स्टेशन बनाये जा रहे हैं। ठाकुर ने कहा कि स्पिति के लिए अलग से ईवीएम मशीनें काज़ा भिजवाने के बंदोबस्त किये जा रहे हैं।

ReplyForward

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here