खट्टा-मीठा काफल बढ़ाए शरीर की प्रतिशोधक क्षमता

औषधीय गुणों से भरपूर काफल करता है बीमारियां दूर

0
565


मशोबरा ब्लॉक के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में इन दिनों काफल पक कर तैयार हो गया है। शिमला के जनेडघाट, कमहाली , बलदेआं, कोटी, शलईल, नोंवा, सकोड़ी बीणू इत्यादि क्षेत्रों में गांव के लोग जंगलों में काफल को चुनने में व्यस्त हैं। काफल के पेड़ काफी ऊंचे होते है। लोग अपनी जान को जोखिम में डालकर काफल का एक-एक दाना मेहनत से चुनकर बेग में भर कर घर लाते हैं। आर्थिक तौर पर भी यह फल वर्तमान लोगों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध हो रहा है और लोग भी काफल के फल को बड़े शौक से खरीदते हैं ।

औषधीय गुणों से भरपूर काफल:

काफल एक जंगली फल है जोकि सभी औषधीय गुणों से भरपूर है । यह फल हिमाचल प्रदेश सहित हिमालय के अन्य क्षेत्रों में जंगली तौर पर पाए जाने वाला एक सदाबहार पेड़ है जोकि कई औषधीय गुणों से भरपूर होने के कारण शरीर की प्रतिशोधक क्षमता को बढ़ाने में बहुत सहायक होता है । काफल के पेड़ 1000 से 2000 मीटर की ऊंचाई में पाए जाते है । यह फल रस से भरपूर होता है तथा इसका स्वाद खट्टा-मिठा होता है ।आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कंवर के अनुसार काफल में विटामिन्स, आयरन व एंटी ऑक्सीडेंटस प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं । इसके अतिरिक्त काफल में कई प्रकार के प्राकृतिक तत्व जैसे माईरिकेटिन और ग्लाकोसाइडस भी विद्यमान हैं। काफल की पत्तियों में लावेन 4, हाईड्रोक्सी 3 पाया जाता हैं। काफल के पेड़ की छाल, फल तथा पत्तियां भी औषधीय गुणों से भरपूर मानी जाती है ।

इन बीमारियों को करता है दूर काफल:

काफल शरीर की कई प्रकार की बीमारियों से निजात दिलाता है। इसकी छाल का प्रयोग सूरज की किरणों से हुई टैनिंग को दूर करने में किया जाता है। काफल गर्मी में शरीर को ठंडा रखने में भी सहायक है। शरीर की प्रतिशोधक क्षमता बढ़ाने के साथ ही यह दिल की बीमारी, डायबिटीज, हाई और लौ ब्लड प्रेशर को भी नियंत्रित करने में मदद करता है।

नेशनल मेडिसिनल प्लांट बोर्ड के क्षेत्रीय निदेशक , क्षेत्रीय एवं सुगमता केंद्र उत्तर भारत स्थित जोगिन्द्र नगर डॉ. अरूण चंदन का कहना है कि काफल जंगल में पाए जाने वाला एक विशेष मौसमी फल है। औषधीय गुणों से भरपूर यह फल शरीर में प्रतिरोधक क्षमता को तो बढ़ाने का काम करता ही है साथ ही यह फल कई तरह की बीमारियों से भी बचाव करता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here