
राजधानी शिमला में लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए शिमला नगर निगम ने अगले एक हफ्ते के लिए अपने सभी कैश काउंटर बंद कर दिए हैं। इसके साथ ही एसजेपीएनल के भी सभी वाटर बिल सेंटर भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे। अब उपभोक्ताओं को ऑनलाइन ही अपने बिल अदा करने होंगे।
शिमला जल प्रबंधन निगम लिमिटेड की तरफ से इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। जल प्रबंधक धर्मेंद्र गिल ने यह आदेश जारी किए हैं। निगम द्वारा आगामी आदेश आने तक उपभोक्ताओं को ऑनलाइन ही बिल जमा करने होंगे ।