कोटखाई गैंगरेप और हत्या के मामले में वीरवार को भाजपा ने शिमला बंद का आवाहन किया, जगह-जगह चक्का जाम, धरना प्रदर्शन,दुकानें बंद, जबकि कई जगहों पर हाथापाई भी हुई सुबह 9 बजे से लेकर ही शिमला बंद हो गया, मालरोड पर भी धरना प्रदर्शन हुआ और रैलियां निकाली गई, हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस रिपोर्टिंग रूम के बाहर जमा होकर नारेबाजी की, हालात बेकाबू हो गए थे जबकि पुलिस तमाशबीन बनी रही, बाद में जनता ने पुलिस मुख्यालय तक घेर लिया। सचिवालय पर भी फेंके गए पथर, ABVP ने फूंका मुख्यमंत्री का पुतला, ढली, विक्ट्री टनल, संजौली,खलीनी,टुटू, और बालूगंज जैसे एरिया में सुबह से ही चक्का जाम जारी रहा। शिमला की सड़कों पर लंबा जाम लग गया। शहर में लगे जाम से सैलानी को भी परेशानी का सामना उठाना पड़ा। वहीं, स्कूली बच्चों और लोगों को भी झेलनी पड़ी परेशानी।