जिला शिमला ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत उत्कृष्ठ क्रियान्वयन के लिए हासिल किया राष्ट्रीय पुरस्कार

0
511

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जागरूकता व अन्य गतिविधियों केे उत्कृष्ठ क्रियान्वयन के लिए आज जिला शिमला को केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा अशोका होटल चाणक्यपुरी नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया। उपायुक्त शिमला अमित कश्यप ने ये पुरस्कार प्राप्त किया। अमित कश्यप ने बताया कि नवीनतम जानकारी के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को लोगों तक पहुंचाने के लिए जिला में किए गए कार्यों के लिए देश के लगभग 600 जिलों में से चयनित 10 उत्कृष्ठ जिलों में से जिला शिमला को ये पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

उन्होंने बताया कि ये पुरस्कार जिला में सभी संबद्ध विभागों के समन्वित प्रयासों तथा सहयोग के परिणामों का फल है, जिसके लिए सभी अधिकारी व कर्मचारी बधाई के पात्र हैं।उन्होंने कहा कि ये पुरस्कार जहां हमंे प्रोत्साहित करेगा, वहीं इस कार्य के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को हमें और अधिक सुदृढ़ व बेहतर करने के लिए प्रेरणा भी प्रदान करेगा, जिसे पूर्ण करना हमारा सामुहिक दायित्व है। उन्होंने इस कार्य के तहत लक्ष्य प्राप्ति के लिए सभी को और अधिक सक्रिय प्रयास करने को कहा।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ईरा तनवर भी उनके साथ थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here